राजनांदगांव

कोरोना के साये में मनेगी होली
28-Mar-2021 12:52 PM
कोरोना के साये में मनेगी होली

    बाजार में पिचकारी-रंग की बेखौफ खरीदी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
कोरोना के बढ़ते रफ्तार और डर के साये में होली पर्व मनाने के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। होलिका दहन के दिन त्यौहारी उत्साह पूरे चरम पर नजर आई। लिहाजा होली की खरीदी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी रही। रंग और पिचकारियों की खरीददारी लोगों ने बेखौफ की। जबकि प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की शर्तों का पालन करने के लिए चेतावनी भी दी जा रही है।
 
होली पर्व से पहले एकाएक कोरोना ने उछाल मारते हुए लोगों को खौफजदा बना दिया है। त्यौहारी उत्साह के सामने कोरोना का खौफ बौना नजर आ रहा है। हालांकि शहर में लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले तीन दिनों से औसतन 90 से 100 के बीच शहर में मामले आए हैं। जबकि समूचे जिले में आंकड़ा 200 से ऊपर हो गया है। ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। डोंगरगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित ब्लॉक बन गया है।
 
बताया जा रहा है कि होली पर्व में नियम-शर्तों का पालन नहीं करने के विपरीत नतीजे भी सामने आएंगे। होली पर्व के बाद कोरोना व्यापक रूप से लोगों को प्रभावित कर सकता है। शहर के चौतरफा कोरोना का कहर बढऩे लगा है। शहर के सभी मोहल्ले और अंदरूनी वार्डों में कोरोना संक्रमित संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। 

इधर शहर में होली पर्व मनाने के लिए लोग पूरे जोश के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं। रंग का छिडक़ाव करने के लिए बच्चों के लिए पिचकारी की खरीददारी करने बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। हालांकि बीते साल की तुलना में होली का बाजार  50 फीसदी रह गया है। हर साल सजने वाली बड़ी दुकानें इस बार नजर नहीं आई है। जबकि परंपरागत रंगों की खरीदी-बिक्री पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। दीगर राज्य से आने वाले रंग के कारोबारी कोरोना के डर के चलते बाजार से नदारद नजर आए। आमतौर पर रंग बेचने के लिए सप्ताहभर पहले से ही बाहरी राज्यों के छोटे व्यापारी शहर में डेरा जमाते हैं। रंग का कारोबार भी इस बार सिमटा हुआ नजर आ रहा है।

हुड़दंगी-अवैध शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी निगाह
होली पर्व हुडदंगियों पर जहां पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। वहीं अवैध शराब तस्करों पर भी पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। त्यौहारी उत्साह में खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस  ने अलग-अलग इलाकों में दस्ता तैयार किए हैं। खासतौर पर शहर के संवेदनशील एवं उपद्रवी इलाकों में जवान लगातार गश्त करते नजर आएंगे। वहीं पुलिस विभाग ने जिले में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग गश्त कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने आदेश दिए गए हैं।
 
30 मिनट अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति 
नगर निगम द्वारा होली पर्व के उपलक्ष्य पर नगर मेें 30 मिनट की अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके आपूर्ति क्षेत्र भी निर्धारित किया गया है। पेयजल आपूर्ति के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कल 29 मार्च को शहर के कामठी लाइन, गुड़ाखु लाइन, जूनीहटरी, जीई रोड, जयस्तंभ चौक, कलारपारा, सिनेमा लाइन, जमात पारा, पुराना अस्पताल रोड, गोल बाजार क्षेत्र में दोपहर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

कोरोना गाईड लाइन के अनुसार होली खेलने अपील
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को रंग पर्व होली की शुभकामनाएं देते अपील की है कि संस्कारधानी की स्वस्थ परंपरा के अनुरूप रंगो और उमंगो का यह त्योहार शांति और सद्भावना के वातावरण मेें पूरी शालीनता के साथ मनाया जाए। महापौर श्रीमती देशमुख व आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि होली त्यौहार अपने निवास पर परिवार के साथ मनाने तथा होली में कम से कम पानी का उपयोग कर सुखी होली खेलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करते हर्बल कलर का प्रयोग करने की अपील की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news