राजनांदगांव

जल जीवन मिशन से अधिकतम लाभान्वित हो ग्रामवासी
28-Mar-2021 2:21 PM
जल जीवन मिशन से अधिकतम लाभान्वित हो ग्रामवासी

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। 
इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले के 22 रेट्रोफिटिंग कार्य 12 करोड़ 21 लाख 18 हजार रुपए अनुमानित कार्य के राजनांदगांव 7, चौकी-4, मोहला-2, डोंगरगढ़-4, खैरागढ़-4, छुईखदान-1 एवं 30 एकल ग्रामों की योजनाएं अनुमानित लागत 18 करोड़ 29 लाख 89 हजार रुपए के छुरिया-11, खैरागढ़-6, छुईखदान-13 की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया। इसके साथ ही 23 पूर्व स्वीकृत योजनाओं की निविदाओं के लिए प्राप्त दरों को स्वीकृत दर अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही 4 निविदाओं में प्राप्त दरों के अधिक होने के कारण 4 निविदाओं को निरस्त किया गया। इस अवसर पर 73 रेट्रोफिटिंग नल-जल योजनाओं एवं 28 एकल ग्राम नलजल योजनाओं तथा 2 सर्वेक्षण कार्य के लिए निविदा प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत शासकीय राशि का समुचित उपयोग करते ग्रामवासियों को अधिकतम लाभ मिल सके, इस तरह की प्रक्रिया शुरू की जाए। निविदाओं की स्वीकृति से जल जीवन मिशन के कार्य में गति आएगी। बैठक में क्रेडा को आबंटित सोलर स्थापना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों के सुचारू रूप से अनुश्रवण, क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु विकासखंडवार एक-एक वाहन किराए पर एवं एक वाहन जिला मुख्यालय के लिए न्यूनतम दर के आधार पर किराए में लेने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई।

बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसएन पाण्डे एवं अन्य सदस्यगण अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिलीप कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव उमेश मिश्रा, उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news