राजनांदगांव

पीएमजेएसवाई की निर्माणाधीन सडक़ में मिले 5-15 किलो के दो बम
01-Apr-2021 2:59 PM
पीएमजेएसवाई की निर्माणाधीन सडक़ में मिले 5-15 किलो के दो बम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
घोर नक्सल प्रभावित बकरकट्टा इलाके में नक्सलियों के एक खतरनाक इरादे पर पानी फेरते हुए पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी और डीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने अलग-अलग वजन के दो टिफिन बम बरामद किए हैं। बताया गया है कि गुरुवार सुबह गश्ती दल ने बकरकट्टा के लमरा-लछनाझिरिया मार्ग से एक 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया। इसके कुछ घंटों के भीतर बालाघाट सीमा से सटे मरकाटोला से 15 किलो वजन का बम बरामद किया है। 

बताया गया है कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माणाधीन है। बकरकट्टा-भावे के बीच एक नए मार्ग का निर्माण जारी है। नक्सलियों ने निर्माण का फायदा उठाते हुए बम को डंप कर दिया। बताया जा रहा है कि 5 किलो वजनी टिफिन बम बकरकट्टा मार्ग पर ही नक्सलियों ने लगाया। माना जा रहा है कि यह बम हाल ही के दिनों में लगाया गया है। वहीं 15 किलो वजनी बम सीमेंट से निर्मित है। फोर्स के सूत्रों का कहना है कि उक्त टिफिन बम काफी पुराना है। 

नक्सलियों के नापाक इरादे पर पानी फेरते हुए फोर्स ने दोनों बम को बरामद कर लिया है। हाल ही के महीनों में बकरकट्टा इलाके में रास्तों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बमों को सिलसिलेवार फोर्स द्वारा बरामद किया जा रहा है। नक्सलियों के हिंसक इरादों पर फोर्स की पैनी नजर है। इसी के चलते नक्सली पुलिस पर हमला करने में नाकाम हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news