दुर्ग

रंग-गुलाल लगाने पर विवाद, युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार
01-Apr-2021 4:57 PM
रंग-गुलाल लगाने पर विवाद,  युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 अप्रैल।
होली की शाम कोतवाली थानांतर्गत ग्राम मोहलई खार में युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही सुलझाने में सफलता हासिल की है।  मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।  जिनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मैस्ट्रो वाहन, पत्थर, चाकू व अन्य सामान जब्त कर लिए गए हैं। 

होली पर मृतक व आरोपियों के बीच रंग-गुलाल लगाने के नाम पर तात्कालिक विवाद हो गया था। यह मामूली विवाद कुलेश्वर ठाकुर उर्फ  दाऊ की हत्या का कारण बना। 
पुलिस के मुताबिक 29 मार्च को होली पर्व के दौरान शाम करीब 5 बजे दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मोहलई खार में  एक अज्ञात युवक 20-25 वर्ष का शव रोड किनारे पड़ा हुआ है, जिसके सिर में गहरे चोट के निशान है।  सूचना पर तत्काल  दुर्ग थाना प्रभारी राजेश बागड़े स्टॉफ  के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  

सूचना पर एएसपी शहर संजय ध्रुव,  दुर्ग सीएसपी  विवेक शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंचे।  साथ ही  एफएसएल यूनिट भिलाई, डॉग स्कॉट दुर्ग, फोटो वीडियोग्रॉफर भी घटनास्थल पहुंचे।  घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एएसपी शहर संजय ध्रुव व दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश में थाना प्रभारी दुर्ग राजेश बागड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर मृत व्यक्ति की शिनाख्ती  एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम रवाना की गई।
घटना के पतासाजी के क्रम में मृतक की पहचान कुलेश्वर ठाकुर उर्फ  दाऊ  ग्राम बघेरा निवासी के रूप में की गई।  

मुखबिर से पता चला कि मृतक को 29 मार्च की शाम करीब 4 बजे आकाश यादव उर्फ शिब्बू, रांकी देशमुख उर्फ प्रेम और हिमांशु यादव द्वारा इंदिरा नगर बघेरा दुर्ग से एक नीले रंग की दुपहिया वाहन में जबर्दस्ती अपहरण कर ले गए हैं।  सूचना पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच पर लिया गया। 

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29 मार्च के शाम करीब 4  बजे होली पर्व मना रहे थे। 

इस  दौरान मृतक व आरोपियों के बीच रंग-गुलाल लगाने की बात को लेकर कहासुनी व लडाई-झगड़ा होने लगा। जिस पर कुलेश्वर ठाकुर को आरोपी शिब्बू यादव, रांकी देशमुख व हिमांशु यादव  द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट की गई और कुलेशवर को अपने नीले रंग के मेस्ट्रो दुपहिया वाहन में बैठाकर अपहरण कर ग्राम  मोहलई खार ले गए। जहां रोड किनारे पत्थर से कुलेश्वर के सिर में आरोपियों द्वारा कई बार प्राणघातक हमला  कर हत्या कर दी गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news