दुर्ग

संक्रमित होने के बाद सूने मकान में चोरी
01-Apr-2021 8:02 PM
संक्रमित होने के बाद सूने मकान में चोरी

भिलाई नगर, 1 अप्रैल। थाना जामुल क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमित होने के बाद सूने घर का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडक़र सोने एवं चांदी के गहनों में हाथ साफ कर लिया गया। चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब 2 लाख बताई गई है। जामुल पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

प्रार्थी जामुल में अपने परिवार के साथ रहती हैं। पति सिविल इंजीनियर है, जो प्रायवेट कपंनी में काम करते है।  पति  कोरोना पॉजिटिव होने से 20 मार्च 2021 से शंकराचार्य में भर्ती थे। विनीता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटीन करने पर वह 22 मार्च 2021 के 13.00 बजे  अपने माता के यहां दुर्ग, मठपारा जाकर रह रही थीं। कल 31 मार्च को ठीक होने के बाद पति को डिस्जार्च करने पर मकान में साफ सफाई करने माता के साथ आकर देखे तों मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अंदर कमरे में रखे आलमारी का लाकर टूटा था । आलमारी में रखे 02 जोड़ी पायल चांदी का, 10 जोडी पतला पैर पटटी चांदी का, चाबी रिंग 05 नग, बिछिया 03 जोडी, चांदी का कंगन, सोने का आयरिन, मंगल सूत्र , 02 जोडी सोने का अंगूठी, सोने का कान का बाली 02 नग, नाक की फुल्ली 03 नग जुमला रकम 2,00,000 रकम का कोई अज्ञात चोर मकान अंदर घुसकर ताला तोडक़र चोरी कर ले गया है। महिला की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news