राजनांदगांव

ढ़ाई साल पुराने शुभम हत्याकांड का खुलासा आज-कल में
02-Apr-2021 12:55 PM
ढ़ाई साल पुराने शुभम हत्याकांड का खुलासा आज-कल में

    नार्को टेस्ट में आरोपियों की पहचान   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
शहर से सटे रेवाडीह चौक में करीब ढ़ाई साल पहले चर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड का खुलासा पुलिस अगले एक-दो दिन में कर सकती है। बताया जा रहा है कि नार्को टेस्ट में पुलिस ने तीन से चार आरोपियों की पहचान की है। 

सूत्रों का कहना है कि आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से अलग-अलग स्तर पर पूछताछ करने के बाद पुलिस के सामने विरोधाभासी बयान आया। शक के आधार पर पुलिस ने करीब दर्जनभर संदिग्धों का नार्को टेस्ट कराया। जिसमें पुलिस को काफी हद तक आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली। 10 सितंबर 2018 को शुभम नामदेव की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 

बताया जा रहा है कि घटना के दिन शुभम नामदेव कार से शहर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान चलती कार में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि जख्मी हालत में मृतक किसी तरह कार चलाते हुए रेवाडीह तक पहुंचा और वहीं उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की जांच करते हुए पुलिस को काफी समय लग गया। इससे पहले भी पूर्व में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस को मोबाइल फोन और अन्य जरिये से आरोपियों की तलाश करने में कामयाबी नहीं मिली। आखिरकार पुलिस ने नार्को टेस्ट से आरोपियों की पहचान कर ली है।

सूत्रों का कहना है कि उक्त हत्याकांड में एक युवती की भी संलिप्तता सामने आई है। शुभम नामदेव की कार में पुलिस को एक दुपट्टा भी मिला था। इसी आधार पर पुलिस को शुरू से पूरे घटनाक्रम के पीछे प्रेम प्रसंग होने की शंका थी। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में पुलिस बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड में शामिल आरोपियों का पर्दाफाश कर सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news