दुर्ग

भीड़ उमड़ी तो हो गई वैक्सीन की कमी
02-Apr-2021 4:29 PM
भीड़ उमड़ी तो हो गई वैक्सीन की कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अप्रैल।
कोरोना के खौफनाक मंजर को देखते हुए टीका लगाने लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है। 45 पार लोगों को पहली बार कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। इसके लिए दुर्ग शहर में 23 सेंटर बनाए गए थे। कई सेंटरों में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग वैक्सीन लगाने घंटों इंतजार करते रहे। इतना ही नहीं कुछ सेंटरों में वैक्सीन की कमी पाई गई। आनन-फानन में वहां वैक्सीन उपलब्ध कराई गई. तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।  निगम आयुक्त हरेश मंडावी गुरुवार को दिन भर कोरोना टीकाकरण की मॉनिटरिंग करते रहे। 

आवश्यकता के अनुसार उन्होंने मोबाइल से सम्पर्क कर टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करवाई। नगर निगम दुर्ग में 45 से 59 वर्ष आयु के लोगों को वैक्सीन लगाना गुरुवार से शुरू हो गया। नगर निगम सीमा क्षेत्र के 23 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केन्द्रों में सुबह से ही वैक्सीन लगाने हितग्राहियों की भीड़ बढऩे लगी थी। भीड़ को व्यवस्थित करने जिस केन्द्र में भीड़ कम थे वहां लोगों को भेजा गया। टीकाकरण के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा गया। लोग अपने घरों से निकलकर केन्द्रों में आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि सभी टीकाकरण केन्द्रों को प्रतिदिन 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। शहर के नागरिक अपने वार्ड मोहल्ला क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों में सुबह 9 से 5 बजे के बीच पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news