दुर्ग

पार्षदों ने लगवाए कोरोना के टीके
02-Apr-2021 4:32 PM
पार्षदों ने लगवाए कोरोना के टीके

वैक्सीनेशन सेंटरों की व्यवस्था जांची पार्षद दल ने 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अप्रैल।
नगर निगम दुर्ग के भाजपा पार्षदों ने पात्रता अनुसार वैक्सीन लगवाया। इसके बाद उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटरों की व्यवस्था जांची। वार्ड क्रमांक 24 सिंधी कॉलोनी में मां बम्लेश्वरी उद्यान के सामने स्थित टीकाकरण केंद्र का दौरा किया। वहां व्यवस्था देख रहे क्षेत्र के पार्षद नरेश तेजवानी ने बताया कि यहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बुजुर्ग हितग्राहियों को बहुत परेशानी हो रही है। इस समस्या की जानकारी तत्काल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मोहनपुरी गोस्वामी को दी गई तब उन्होंने आनन फानन में व्यवस्था की।

इसके बाद भाजपा पार्षद दल पोलसायपारा एवं पचरी पारा क्षेत्र के लिए पोलसाय तालाब के पास बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा। वहां पर स्थानीय पार्षद राकेश सेन एवं पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह चंदेल ने जानकारी दी कि यहां पीने की पानी एवं बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। तब पार्षद राकेश सेन की पहल पर यादव छात्रावास पचरीपारा में सेंटर लगाने की व्यवस्था की गई। इस क्षेत्र में यादव भवन में आज से वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। इसी तरह गयानगर क्षेत्र, नयापारा एवं बघेरा के वैक्सीनेशन सेंटरों में भाजपा पार्षद पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, पार्षद गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर सहित अन्य भाजपा पार्षद मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news