राजनांदगांव

विकास कार्यों के लिए क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात
02-Apr-2021 5:32 PM
विकास कार्यों के लिए क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात

अंबागढ़ चौकी, 02 अप्रैल। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के प्रयास व पहल से छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछडा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण प्रकोष्ठ से खुज्जी क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात मिली है। करोड़ों की स्वीकृति मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है। 

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बताया कि छग ग्रामीण एवं अन्य पिछडा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  व विधायक दलेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की अनुशंसा व सहमति के बाद खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि करोड़ों की सौगात मिलने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। विधायक श्रीमती साहू ने मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक दलेश्वर साहू का आभार जताया है। विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने बताया कि छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछडा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से छुरिया के ग्राम कल्लूबंजारी, बूचाटोला, चांदो, टिपानगढ, खोभा, पडर्रामटोला, जंगलपुर, भोलापुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख, अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में विखं मुख्यालय में देवांगन समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृती मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news