दुर्ग

शनिचरी बाजार में भी नहीं लगेगा पसरा
03-Apr-2021 4:40 PM
शनिचरी बाजार में भी नहीं लगेगा पसरा

दुर्ग, 3 अप्रैल। शहर में कोविड 19  के संक्रमण के नियंत्रण हेतु आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा 3 अप्रैल से आगामी आदेश तक शनिचरी बाजार को बंद रखे जाने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को सूचना प्रसारित किया गया है। अत: शनिचरी बाजार क्षेत्र में ठेला गुमटी, पसरा कोई भी व्यक्ति न लगाएं, उनके लिए पूर्व की भांति अलग से व्यवस्था की जा रही है। दुकान खोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैसे शनिचरी सब्जी बाजार को पुरानी गंज मंडी में लगवाया जाएगा। इसी प्रकार  इंदिरा मार्केट स्थित मटन मछली मार्केट को बंद कर  उतई रोड में जिला जेल के पास  शिफ्ट किया जा रहा है। आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि शासन और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन आम जनता और दुकानदार नहीं कर रहे हैं। वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गयी है। 

इसे देखते हुए बाजार क्षेत्र को सील कर दिया गया है। सूचना व निर्देश के बाद भी  किसी के द्वारा दुकान खोले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news