दुर्ग

कंटेनमेंट जोन में सख्त पाबंदी तथा टेस्टिंग संख्या बढ़ाने पर जोर
03-Apr-2021 5:29 PM
कंटेनमेंट जोन में सख्त पाबंदी तथा टेस्टिंग संख्या बढ़ाने पर जोर

कोरोना की भयावहता जांचने स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अप्रैल।
दुर्ग जिले में कोरोना की भयावहता जांचने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम पहुंची। टीम के सदस्य सबसे पहले सीएमएचओ दफ्तर में कोरोना नियंत्रण से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पावर पाइंट प्रजेन्टेंशन के जरिए सदस्यों को कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया गया। 

केन्द्रीय टीम का नेतृत्व डॉ. एस.के. जैन (एडिशनल डायरेक्टर एंड एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ एपीडेमियोलॉजी नई दिल्ली) ने किया। उन्होंने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने तथा कंटेनमेंट जोन में पाबंदी सख्त करने जोर दिया। इसके अलावा प्रायमरी कॉन्टेक्ट वालों का फालोअप करते रहने कहा। सेन्ट्रल की स्वास्थ्य टीम सीएमएचओ दफ्तर में बैठक लेने के बाद श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड सेंटर पहुंची, जहां उन्होंने डॉ. बसंत चौरसिया से मरीजों के इलाज संबंधी चर्चा की। इसके अलावा ग्रीनवैली जुनवानी व चौहान टाउन स्थित कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. अर्चना चौहान,  डॉ. सतीश मेश्राम व एपीडेमियोलॉजिस्ट रितिका सोनवानी मौजूद थे।

केन्द्रीय टीम में डॉ. एस.के. जैन एडिशनल डायरेक्टर एंड एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ एपीडेमियोलॉजी नई दिल्ली, डॉ. अमित बारिक माइक्रोबायोलॉजिस्ट कोलकाता व डॉ. संदीप एनसीडीसी दिल्ली शामिल थे। इसके अलावा स्टेट टीम में डॉ. सजल डे एम्स रायपुर, डॉ. नरेन्द्र सिन्हा एनएचएम रायपुर व दिनेश साहू आईडीएसपी स्टेट भी केन्द्रीय टीम के साथ मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news