कोण्डागांव

टीकाकरण केन्द्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
03-Apr-2021 8:56 PM
टीकाकरण केन्द्रों का कलेक्टर  ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 अप्रैल। 1 अप्रैल से शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लोगों का टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद 2 अप्रैल को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले के कांटागांव, बुडरा, गिरोला, उमरगांव वं बेलगांव में टीकाकरण केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने को कहा। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए आसपास के अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। इस दौरान सीएचएमओ टीआर कुंवर व डीपीएम सोनल ध्रंव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि 2 अप्रैल को कोण्डागांव को शासन द्वारा कुल 48 स्थानों पर टीकाकरण कराने के निर्देश प्राप्त हुए थ,े परंतु कलेक्टर द्वारा विकासखण्डों को अधिक से अधिक ग्रामों में टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये गये थे।

 जिसके अनुसार 2 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी विकासखण्डों को मिलाकर 82 स्थलों पर टीकाकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। अब गांव-गांव में शिविरों के माध्यम से भी टीकाकरण किया जाएगा। इन टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लाने की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीण स्तर के अधिकारियों की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news