राजनांदगांव

शहीद जगतराम को सलामी के साथ अंतिम विदाई
06-Apr-2021 5:09 PM
शहीद जगतराम को सलामी के साथ अंतिम विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने सोमवार को बीजापुर नक्सली हमले में राजनांदगांव जिले के ग्राम आलीखुंटा के शहीद जवान जगतराम कंवर को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान जगतराम कंवर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मंत्री अकबर ने कहा कि बीजापुर के नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं, उन्हें नमन। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाता। भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए संयुक्त रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे समाधान मिलेगा।

ग्राम आलीखुंटा के शहीद जवान जगतराम कंवर ने अदम्य साहस एवं वीरता से नक्सलियों से लड़ते मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। शहीद जवान आरक्षक जगतराम कंवर स्पेशल टास्क फोर्स में पदस्थ थे। उनके परिवार में उनकी माता सुराजबाई, पत्नी कुमारीबाई, पुत्र दुर्गेश कुमार कंवर एवं दो बेटियां है। तिरंगे में लिपटे हुए उनके पार्थिव शरीर को जब ग्राम लाया गया, तब ग्रामवासी बड़ी संख्या में वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए आए। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे के साथ शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया। उनके बेटे एवं बेटियों ने मिलकर उनकी अर्थी को कंधा दिया। बेटे दुर्गेश ने मुखाग्रि देकर शहीद पिता का अंतिम संस्कार किया।

 सांसद संतोष पांडेय, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल, विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी जावेद अली, एसडीएम हितेश पिस्दा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामवासियों ने शहीद वीर जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शहीद कंवर का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ 
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने पर जिला भाजपा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि नक्सलियों का कायराना हमला निंदनीय है। शहीद कंवर के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा तथा उनकी यादों, साहस एवं हौसले को यादगार बनाए रखने के प्रयास जरूर किए जाएंगे। सांसद संतोष पांडेय ने भी घटना की तीव्र निंदा करते हुए जवानों की शहादत को नमन करते उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी, अशोक शर्मा, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, सुरेश डुलानी, सुरेश एच. लाल, सचिन बघेल, दिनेश गांधी, नीलू शर्मा, अशोक चौधरी, कचरू शर्मा, पवन मेश्राम, गीता साहू, विक्रांत सिंह, कोमल जंघेल, सौरभ कोठारी, रामजी भारती, प्रदीप गांधी, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, मोनू बहादुर सिंह, आकाश चोपड़ा, कमल सोनी सहित अन्य शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news