राजनांदगांव

रमन की मौजूदगी में कोरोना से निपटने बैठक
07-Apr-2021 4:20 PM
रमन की मौजूदगी में कोरोना से निपटने बैठक

सांसद-मेयर समेत कलेक्टर व जनप्रतिनिधि भी शामिल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा ने कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में चर्चा करने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अधिकारियों की बैठक मंगलवार को बुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और जनप्रतिनिधियों ने जिले में कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, एसपी डी. श्रवण सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए।

कलेक्टर वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस बढऩे पर नगर पालिक निगम क्षेत्र में शाम 4 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। अनुविभाग स्तर पर भी ग्रामीण क्षेत्रों में केस बढऩे पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे बागनदी बार्डर में लोगों का कोविड-19 का परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री की मांग पर दान राशि से 10 नग वेंटिलेटर मशीन लेने की व्यवस्था की गई है। दो दिनों में इसकी सप्लाई भी होगी। पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को देखते मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त राशि से स्टॉफ की व्यवस्था की जा रही है। शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में 120 बेड बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 51 हजार रुपए की सहयोग राशि दान में दी है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक कोविड-19 के 25 हजार 345 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिनमें स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 21 हजार 333 जा चुके हैं। वहीं सक्रिय प्रकरण 3779, मृत्यु 233, मृत्यु दर 0.91 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 84.17 प्रतिशत है। अब तक 3 लाख 72 हजार 424 सैम्पल लिया गया है। जिसमें आरटीपीसीआर के 1 लाख 7 हजार 976, ट्रू-नॉट के 25 हजार 388 तथा रैपिड एंटीजन जांच 2 लाख 39 हजार 60 सैम्पल लिया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री में सामान्य बेड 56 तथा आईसीयू बेड 40 उपलब्ध है। इसी तरह जीवन रेखा हॉस्पिटल में आईसीयू के 4 बेड उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अधिकारियों ने आपसी सहयोग तथा सहभागिता से कार्य करने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, पदम कोठारी, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, डॉ. अजय कोसम, शांति विजय सेवा समिति के भावेश बैद, एबीस एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news