रायगढ़

लायनेस क्लब रायगढ़ सिटी पहुंचीं मूकबधिर बच्चों के स्कूल, राशन बांटे
07-Apr-2021 8:34 PM
 लायनेस क्लब रायगढ़ सिटी पहुंचीं मूकबधिर बच्चों के स्कूल, राशन बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 अप्रैल। शहर की  समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रियता निरंतर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में कल क्लब की सदस्यों ने कोरोना को देखते हुए शासन- प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए शहर के करीब के गांव कोसमनारा स्थित मूकबधिर स्कूल में अध्यनरत बच्चों के लिए एक क्विंटल चावल, एक टीपा तेल, 50 किलो आलू, 30 किलो दाल व अन्य राशन सामग्री दिया।

लायनेस क्लब की एरिया ऑफिसर आशा बेरीवाल के सानिध्य और क्लब की अध्यक्षा पुष्पा महमिया के मार्गदर्शन में क्लब के सदस्यों द्वारा स्कूल परिसर में बच्चों के लिए राशन सामग्री जब दी जा रही थी, तब स्कूल के बच्चों के चेहरों पर खुशी एक झलक साफ दिखलाई पड़ रही थी। क्लब के इस नेक कार्य से स्कूल की संचालिका संतोषी यादव व स्कूल के स्टाफ के लोग काफी खुश थे और उन्होंने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पुष्पा महमिया, पूर्व अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, सचिव अरुणा शर्मा एवं कोषाध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल के अलावे लायनेस क्लब की एरिया ऑफिसर आशा बेरीवाल की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news