राजनांदगांव

दो दर्जन से अधिक पॉजिटिव मिले, एक मौत
11-Apr-2021 10:07 PM
 दो दर्जन से अधिक पॉजिटिव मिले, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 अप्रैल।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत् दिनों आतरगांव से गंभीर अवस्था में लाए गए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। 33 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार की मध्य रात्रि इलाज के लिए अंबागढ़ चौकी ब्लॉक मुख्यालय लाया गया था। शनिवार सुबह मरीज की मृत्यु हो गई। बताया गया कि यह मरीज कोरोना संक्रमित था। शनिवार को ही दर्जनभर से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, जबकि ब्लॉक का बांधाबाजार अभी भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

कोरोना की दूसरी लहर में विकासखंड में बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 184 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित पाए गए मरीजों में कुल 103 मरीजों को ही आईसोलेशन में रखा गया है, जबकि 80 मरीजों नगर के वार्ड एक मेरेगांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। 

जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय में सीएचसी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अस्पताल पहुंचने वालों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौकी में कोरोना का दोनों टेस्ट एंटीजन व आरटीपीसीआर हो रहा है, जबकि ग्रामीण इलाकों में केवल एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।

नगर के कई वार्ड कोरोना का हॉटस्पॉट
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर ने नगरवासियों को भयभीत कर दिया है। नगर में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते सप्ताहभर के अंदर नगर में दो दर्जन से अधिक संक्रमित मरीज निकल गए हैं। शुक्रवार की स्थिति में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराए गए टेस्ट के अनुसार नगर में कुल 26 पॉजिटिव आए हैं। बताया जाता है कि अभी नगर के 40 से अधिक लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना बचा हुआ है। माना जा रहा है कि यदि रिपोर्ट आई तो इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार नगर के हर वार्ड में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसमें पॉश कॉलोनी ही नहीं झुग्गी बस्तियों में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।

बच्चे भी मिले पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में व्यस्क ही नहीं छोटे-छोटे बच्चे भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्लॉक में कुल 184 संक्रमित मरीजों में बच्चों की संख्या भी कहीं कम नहीं है। शनिवार को नगर के वार्ड 7 से एक डेढ़ वर्षीय व 6 वर्षीय बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया। बच्चों में संक्रमण फैलने से नगरवासियों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बच्चों के माध्यम से यह अन्य बच्चों व बड़ों में भी फैल सकता है।

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि बीती रात आतरगांव के एक युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी लाया गया था। शनिवार तडक़े उसकी मौत हो गई। युवक कोरोना संकमित पाया गया। बीएमओ धुर्वे ने बताया कि ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या सप्ताहभर में दो सौ के करीब हो गई है। 
संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को गाईड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news