राजनांदगांव

जिले के अस्पताल में न वेंटिलेटर न इंजेक्शन, कैसे बचेगी लोगों की जान? - अहमद
11-Apr-2021 10:16 PM
जिले के अस्पताल में न वेंटिलेटर न इंजेक्शन, कैसे बचेगी लोगों की जान? - अहमद

दूसरी लहर में जिला प्रशासन करंे तत्काल व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि जिले के अस्पटताल में न वेंटिलेटर न इंजेक्शन, कैसे बचेगी लोगों की जान, जिला प्रशासन तत्काल व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग अहम फैसला ले, मरीज लाचारी में भटक रहे हैं। शासन के पास बेड व ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है। मरीज इलाज के लिए दिनभर भटकते हैं, फिर भी अस्पतालों में बेड नहीं मिलते, आखिर में त्रस्त होकर उन्हें जिंदगी जीने की उम्मीद खत्म दिखाई देती है।
श्री अहमद ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि शासन प्रशासन चाहे तो 72 घंटों में सरकारी भवन जो खाली हैं, उसे कोविड-19 सेंटर के रूप में तब्दील कर दो हजार मरीजों के लिए बेड डलवाकर इलाज के लिए मेडिसिन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था देकर इस विपरीत परिस्थिति में लोगों की मदद कर सकती है। जिससे लोगों को दिनभर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग तत्काल प्रभाव से प्राइवेट अस्पताल को आदेश करें कि इस विपरीत परिस्थिति में अपनी इंसानियत दिखाते लोगों की परिस्थिति को देखते दया भाव से इलाज करें,  न कि कालाबाजारी कर उन्हें लूटे।

श्री अहमद ने कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि कोविड-19 के लिए लगने वाली मेडिसिन और इंजेक्शन का कोई इंतजाम नहीं, अपनी जान बचाने के लिए मरीजों को इंतजाम करना पड़ रहा है और इस समय अच्छी बात यह है कि इतनी विपरीत परिस्थिति में भी कुछ लोग अपनी इंसानियत को मार कर मेडिसिन और इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news