राजनांदगांव

स्वयं को सुरक्षित रखने वैक्सीनेशन जरूरी- रौशन
16-Apr-2021 7:02 PM
स्वयं को सुरक्षित रखने वैक्सीनेशन जरूरी- रौशन

   अनिवार्य लगाएं मास्क और करें कोरोना प्रोटोकाल का पालन   

राजनांदगांव, 16 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना वारियर डॉ. रौशन ने सैम्पल टीम में कार्य करते अपनी अमूल्य सेवाएं दी और अभी वैक्सीनेशन का कार्य देख रहे हंै। कोरोना के खिलाफ युद्ध में वे निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

पुराना शासकीय जिला हॉस्पिटल के डॉ. रौशन कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है और दिन प्रतिदिन इसका संक्रमण बढ़ता गया है। जनसामान्य को भी पता है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, साबुन से समय-समय पर हाथ धोने, दो गज की दूरी के नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद पालन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन का निर्माण हो चुका है, लेकिन दवाई के साथ कड़ाई की भी जरूरत है। यह जरूरी है कि सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। घर के बाहर जब भी जाए सावधानी से प्रोटोकाल का पालन करें, तुरंत जांच कराकर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। यदि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल परीक्षण करवाएं और कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वयं को आईसोलेट रखकर कोरोना की दवा लेना शुरू कर दें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में दवाइयां उपलब्ध है।

डॉ. रौशन ने कहा कि जनसामान्य को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक होना चाहिए। वैक्सीनेशन लगाकर हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। लोगों में यह भ्रम है तथा यह अफवाह है कि वैक्सीनेशन से रिएक्शन हो रहा है, जो पूर्ण रूप से असत्य है। वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। लगाने के बाद थोड़ा बहुत दर्द, सूजन, हल्का बुखार या दाने हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई दे तो टीका स्थल पर जाकर इलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में मैंने रेपीड टेस्ट, ट्रूनाट एवं आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल लेने का कार्य शुरू किया था। यह कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। चीन एवं अन्य देशों से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पॉजिटिव होने पर आईसोलेट किया गया था। धीरे-धीरे इस बीच संक्रमण बढ़ा और सैम्पल लेने तथा परीक्षण भी बढ़ाया गया। पहले तो लोग कोरोना के लक्षण दिखने पर भी जानकारी नहीं दे रहे थे। शासन-प्रशासन द्वारा बताने पर लोग जागरूक हुए और सैम्पल देने के लिए आने लगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news