राजनांदगांव

प्रभारी मंत्री ने सरकारी मेडिकल कॉलेज पेंड्री को दी 120 ऑक्सीजन सिलेंडर
18-Apr-2021 5:58 PM
प्रभारी मंत्री ने सरकारी मेडिकल कॉलेज पेंड्री को दी 120 ऑक्सीजन सिलेंडर

प्रेस क्लब एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों की सराहना की

राजनांदगांव, 18 अप्रैल।  वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितयों के मद्देनजर शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री को 120 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री अकबर स्थितियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में शीघ्र ही वेटिंलेटर चालू हो रहे हंै। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते कहा कि सभी घर पर रहें, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहें एवं दो गज की दूरी का पालन करें। 

श्री अकबर ने संस्कारधानी राजनांदगांव की प्रशंसा करते कहा कि यहां विशेषकर प्रेस क्लब द्वारा कोविड केयर सेंटर आरंभ कर सेवाएं देने का कार्य अविस्मरणीय है। इसके साथ ही उद्याचल एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी एवं व्यापारिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान इस कठिन समय में सेवा के लिए आगे आए हैं, जो सराहनीय है। आपसी सहयोग एवं समन्वय से हम कोरोना की इस विभीषिका का सामना कर सकते हैं। उन्होंने एकजुट होकर किए गए इस प्रयास के लिए सभी को साधुवाद दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news