महासमुन्द

महासमुन्द जिले में 17 दिनों में 48 कोरोना मौतें
19-Apr-2021 5:37 PM
महासमुन्द जिले में 17 दिनों में 48 कोरोना मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 अप्रैल। जिला अस्पताल की ओर से पुलिस को दिए जाने वाले मर्ग इंटीमेशन से जानकारी मिली है कि अप्रैल के 17 दिनों में महासमुन्द जिले में 48 लोगों की मौत हुई है।

जिले में रोजाना कोविड पॉजिटिव की मौत की सूचना और निधन समाचार आ रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसका जिक्र नहीं होता। हालांकि महासमुंद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है। सरकारी आंकड़े भी यही कह रहे हैं। सरकारी आंकड़ों की मानें तो अप्रैल महीने में महासमुंद जिले में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा है। लेकिन हकीकत तो यह है कि 37 नहीं बल्कि 48 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।

गौरतलब है कि जिले में रोजाना कोविड पॉजिटिव की मौत की सूचना और निधन समाचार आ रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसका जिक्र नहीं होता। परसों शनिवार और कल रविवार को एक पड़ताल में सामने आया है कि जिले में अप्रैल महीने के इन 17 दिनों में 48 लोगों की मौत कोविड.19 से हुई है और इसकी पुष्टि अस्पताल की ओर से पुलिस को दिए जाने वाले मर्ग इंटीमेशन से हुआ है। मालूम हो कि मर्ग इंटीमेशन एक तरह की मौत की सूचना होती है। जब भी अस्पताल में कोई मौत होती है तो इसकी एक सूचना संबंधित पुलिस थाने को दी जाती है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसका एक मेमो बनाकर पुलिस को दिया जाता है जिसमें मृतक का नाम, उम्र, निवासी सहित मौत के कारण की बेसिक जानकारी होती है।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो मर्ग इंटीमेशन दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत ली जाती है। ये पूरी तरह से प्रमाणित होती है। इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके मंडपे का कहना है कि कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास ब्रॉड डेडबॉडी आती है। किसी की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो जाती है तो किसी की घर में मौत हो जाती है और उसे बाद में अस्पताल लाया जाता है। इसलिए उनकी जांच और सैंपल की रिपोट आने के बाद ही हम कोरोना डेथ की पुष्टि करते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास ब्रॉड डेडबॉडी आती है। किसी की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो जाती है तो किसी की घर में मौत हो जाती है और उसे बाद में अस्पताल लाया जाता है। इसलिए उनकी जांच और सैंपल की रिपोट आने के बाद ही हम कोरोना डेथ की पुष्टि करते हैं। -सीएमएचओ

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news