राजनांदगांव

सीएमएचओ-एसडीएम ने ली निजी एम्बुलेंस संचालकों की बैठक
19-Apr-2021 6:14 PM
सीएमएचओ-एसडीएम ने ली निजी एम्बुलेंस संचालकों की बैठक

सामान्य के लिए 18 व कोरोना मरीज के लिए 25 रु. किराया निर्धारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश रावटे द्वारा निजी एम्बुलेंस वाहन स्वामियों की कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के कक्ष में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में कोविड-19 मरीज को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस का भाड़ा अधिक लिए जाने की शिकायत पर चर्चा की गई। शिकायत को दृष्टिगत रखते एकरूपता लाने के लिए एम्बुलेंस संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मरीज को एम्बुलेंस में गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सामान्य मरीज के लिए 18 रुपए प्रति किमी तथा कोविड मरीज के लिए 25 रुपए प्रति किमी किराया निर्धारित किया गया। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर रखना तथा चालक को ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेटर करने का अनुभव होना आवश्यक है। चालक को प्रतिदिन चालक के लिए लागबुक मेंटेनेन्स करने तथा समय-समय पर अधिकारी के समक्ष जांच के लिए प्रस्तुत एवं आपातकालीन सुविधा के लिए एम्बुलेंस में किट रखने के निर्देश दिए। जांच के दौरान एम्बुलेंस में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news