रायगढ़

अंबिकापुर से धरमजयगढ़ में खपाने लाया जा रहा था कबाड़
20-Apr-2021 7:03 PM
अंबिकापुर से धरमजयगढ़ में खपाने लाया जा रहा था कबाड़

दो ट्रकों में लोड़ 24 टन कबाड़ जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अपै्रल।
मुखबिर की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने अंबिकापुर से लोड़ करके धरमजयगढ़ में खपाने के लिए लाई जा रही दो ट्रक कबाड़ को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों से 24 टन कबाड़ जब्त किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर अवैध कबाड़ पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा लॉकडाउन ड्यूटी के बीच मुखबिर सूचना पर अंबिकापुर से धरमजयगढ़ की ओर परिवहन हो रही दो ट्रक सीजी 15 एसी -1814 तथा सीजी 23 बी-0374 को मुख्य मार्ग में पकड़ा गया। ट्रक चालक मुजाहिद पिता नेहलाउद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी नावाडीह पोस्ट औरंगाबाद जिला औरंगाबाद हाल मुकाम मोमिनापुर कोतवाली अंबिकापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) ने बताया कि माल कबाड़ी बाबर खान पिता मोहम्मद फारून खान निवासी अंबिकापुर का है, ट्रक में लोड़ लोहा, टीना के टुकड़े का 14 टन कीमती करीब 3,50,000 का लोड था। दूसरे ट्रक चालक मोहम्मद अफजल आलम पिता मोहम्मद इशाक आलम उम्र 38 वर्ष निवासी मोमिनपुरा पोस्ट अंबिकापुर थाना कोतवाली अंबिकापुर जिला सरगुजा ने भी कबाड़ को बाबर खान का होना बताया। 

वाहन में करीब 10 टन कबाड़ कीमती 2,20,000 का लोड था। वाहन चालकों के पास कबाड़ परिवहन के कोई वैध कागजात नहीं होने पर कबाड़ चोरी का होने के संदेह पर दोनों वाहन चालक एवं कबाड़ मालिक बाबर खान के विरूद्ध क्रमश: इस्तगासा 01, 02 2021 धारा 41(1़4) 379,34 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कबाड़ मालिक के गिरफ्तारी के लिए जल्द ही टीम अम्बिकापुर रवाना होगी। अवैध कबाड़ पर की गई इस कार्रवाई में टीआई अंजना केरकेट्टा के हमराह रहे प्रधान आरक्षक श्यामलाल पैंकरा, लक्ष्मी कैवर्त, आरक्षक पुष्पेंद्र एवं विकास तिर्की की सक्रिय भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news