राजनांदगांव

सांसद पांडेय ने शव वाहन और ऑक्सीजन मशीन के लिए दी राशि की स्वीकृति
21-Apr-2021 6:37 PM
सांसद पांडेय ने शव वाहन और ऑक्सीजन मशीन के लिए दी राशि की स्वीकृति

राजनांदगांव, 21 अप्रैल। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मंगलवार को नागरिकों द्वारा कोरोना जांच किट व वैक्सीन की कमी को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसकी सूचना मिलते ही राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने तुरंत कलेक्टर से फोन पर चर्चा की और डोंगरगढ़ के लिए तुरंत कोरोना जांच किट व वैक्सीन की व्यवस्था कराई। इसके अलावा सांसद हालात का जायजा लेने के लिए स्वयं डोंगरगढ़ पहुंचे। सांसद ने कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर तहसीलदार, बीएमओ आदि से चर्चा की और पूरे हालात की जानकारी ली। 

सांसद ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के लिए शव वाहन क्रय हेतु चार लाख रुपए और ऑक्सीजन कंसेनटेटर मशीन (दो नग) क्रय हेतु एक लाख दस हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की। सांसद ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कोरोना मरीजों के बेहतर ईलाज सहित हॉस्पिटल, कोविड सेंटर, क्वारन्टाइन सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। सांसद पांडेय ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की और सभी लोगों से कोरोना गाईड लाइन का पालन करने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news