महासमुन्द

घर-घर जाकर फिर से सर्दी, खांसी- बुखार से पीडि़त लोगों के बारे में जानकारी जुटाएंगी मितानिनेें
22-Apr-2021 7:56 PM
घर-घर जाकर फिर से सर्दी, खांसी- बुखार से पीडि़त लोगों के बारे में जानकारी जुटाएंगी मितानिनेें

संक्रमण की चेन तोडऩे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को मजबूत करने, क्वॉरंटीन सेंटर्स स्थापित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अप्रैल।
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सघन सर्वे अभियान चलाया जाएगा और इस सर्वे का जिम्मा जिले की मितानिनों के कंधे पर होगा। सर्वे के साथ ही कोविड के हल्के लक्षण के मरीजों को कोरोना से संबंधित दवाओं की किट दी जाएगी। ताकि घर पर ही उनका इलाज हो सके और स्थिति गंभीर होने से पहले ही मरीज को ठीक किया जा सके। इस अभियान के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। 

ज्ञात हो कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों से कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बैठक ली थी। इसमें संक्रमण की चेन तोडऩे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को मजबूत करने, क्वारंटीन सेंटर्स स्थापित करने और अस्पतालों में बेड सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश सीएम ने दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद जिले में सर्वे अभियान शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। हालांकि वर्तमान में कोरोना किट के लिए दवाईयों के स्टॉक, मेन पावर सहित अन्य पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद इस अभियान को शुरू किया जाएगा। कोरोना के पहले लहर के दौरान भी पिछले साल मितानिनों को जोडक़र जिले भर में सर्वे अभियान चलाया गया था। जिसके तहत मितानिन घर-घर जाकर सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही थीं। 

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में कई ऐसे लोग हैं, जो आज भी टेस्ट कराने से बचते हैं। कोविड के हल्के लक्षण होने पर वे टेस्ट कराने से कतराते हैं और मेडिकल या चिकित्सक से संपर्क कर दवाएं लेते हैं। सर्वे में ऐसे ही लोगों का चिह्नांकन किया जाएगा और उनकी सूची तैयार की जाएगी। ऐसे लोगों को कोरोना किट दिया जाएगा। जिसमें कोविड-19 संक्रमण के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयां होगी। इससे एक डाटा भी स्वास्थ्य विभाग को मिलेगा और शुरुआती लक्षण वाले मरीजों का घर पर ही इलाज भी शुरू हो सकेगा।

एक बार फिर से महासमुंद जिले में क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित कर लिए गए हैं। महासमुंद जिले में कुल 1 हजार 646 क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं। कल बुधवार को महासमुंद जिले में अन्य राज्यों के बॉर्डर से कुल 314 लोग वापस लौटे हैं। जिसमें से 54 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर्स में क्वारेंटाइन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में अन्य राज्यों या जिलों से कुल 502 लोग महासमुंद जिले में वापस लौटे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news