राजनांदगांव

पखवाड़ेभर में अंबागढ़ चौकी के डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित
23-Apr-2021 7:10 PM
पखवाड़ेभर में अंबागढ़ चौकी के डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित

चिकित्सकीय सुविधाएं प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 23 अप्रैल।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व फील्ड में कोरोना जांच करने वाला एक पूरा ग्रुप संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस समूह में एक डॉक्टर के अलावा आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। इस ग्रुप के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के निरंतर संक्रमित होने से सीएचसी सहित ग्रामीण क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य व चिकित्सकीय सुविधाएं प्रभावित हो गई है।  बताया जाता है कि स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने व कर्मियों के होम आईसोलेट होने से सीएचसी में स्टॉफ की कमी होने लगी है। जिससे व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे दौर का संक्रमण नगर व ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैलने से हडक़ंप मचा हुआ है। इससे फ्रंट लाइन वर्कर भी अछूते नहीं है। पखवाड़ेभर में ब्लॉक के डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्निशियन, आरएचओ, लिपिक, वार्ड ब्याय, आया आदि शामिल हैं।

 बताया जा रहा है कि अस्पताल कर्मचारियों में संक्रमण फैलने की शुरूआत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) से हुई। यहां पहले दो स्टाफ नर्स संक्रमित हुर्इं। इसके बाद निरंतर स्टॉफ के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है, लेकिन कोरोना जांच करने वाली समूह के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां जांच कार्य प्रभावित हो गया है। 

इधर ग्रामीण इलाकों बांधाबाजार, माहुद मंचादुर, चिल्हाटी, जादूटोला, थुहाडबरी के स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों में संक्रमण फैलने से यहां हडक़ंप मचा हुआ है। इधर डेढ़ दर्जन स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने व इनके होम आईसोलेशन में चले जाने से यहां का काम ही नहीं प्रभावित हो रहा है, बल्कि विभाग की रूटीन व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है।

5 की कोरोना-मौत
सोमवार को नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता 48 वर्षीय अशोक पांडे व 40 वर्षीय आफरीन कुरैशी की मौत से नगर सदमे में है। इनके अलावा बुधवार को 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गीतादेवी शर्मा तथा गुरुवार को वार्ड 9 निवासी 45 वर्षीय दशोदा शर्मा का निधन हो गया। यह सभी कोरोना पॉजिटिव थे,  जबकि सबसे पहले वार्ड 2 निवासी शिक्षक हीरामन वर्मा की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई थी। शिक्षक श्री वर्मा ने कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा था। जबकि वृद्ध गीतादेवी शर्मा होम आईसोलेशन में थी। इन्हें तीन दिन पहले ही केयर सेंटर से होम आईसोलेशन में लाया गया था। दूसरे दौर में युवाओं की मौत से नगर में हडक़ंप के साथ भय का माहौल बना हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news