दुर्ग

रिपोर्ट में विलंब पर लक्षण दिखते ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों को दवा
24-Apr-2021 6:11 PM
रिपोर्ट में विलंब पर लक्षण दिखते ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों को दवा

जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 अप्रैल।
विगत दो सप्ताह से जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सोनी खांसी, बुखार, बदन दर्द, सर दर्द आदि लक्षण दिखते ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों को दवा शुरू करने की मांग मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से कर रहे थे, इसे लेकर उन्होंने ईमेल व ट्विटर के माध्यम से कई बार स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा एवं सोशल मीडिया तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार आवाज उठाते रहे, जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव रेणुका पिल्लई ने समस्त शासकीय प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश पत्र जारी कर कोविड जांच रिपोर्ट में विलंब की स्थिति में कोविड के संदिग्ध मरीजों में लक्षण दिखते ही तत्काल डॉक्सिसाइक्लीन व आइवरमैकटींन, पैरासिटामोल, जिंक विटामिन सी आदि दवा दिए जाने का आदेश जारी किया है। जिस पर उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को पत्र प्रेषित कर आभार जताया है।

संतोष सोनी ने कहा कि अब प्रदेश में चिकित्सकों को जांच रिपोर्ट में विलंब की स्थिति में कोई बाध्यता नहीं रहेगी एवं वे निर्भीक होकर ऐसे मरीजों को कोविड उपचार की होम आइसोलेशन की उचित दवा अनुसंशित कर सकेंगे, जिससे अधिक से अधिक कोविड मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जाएंगे और गंभीर स्थिति में जाने से बच जाएंगे और इस तरह जनता को अस्पताल के भारी आर्थिक बिल सहित उनके प्राण संकट में पडऩे से बच जाएंगे।

संतोष सोनी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस नियम के बनने व उसके प्रभावी रूप से पालन करने से प्रदेश की जनता को बेहद लाभ मिलेगा एवं कोविड के प्राणघातक दुष्प्रभाव में भारी कमी आएगी। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के समस्त जिला प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को सुझाव भी दिया है कि इन दवाओं का डिजिटल पाम्पलेट बनाकर प्रचारित करने की भी आवश्यकता है जिससे जनता के मध्य भी जागरूकता आये और कोई भी मरीज दवा से वंचित न रहे। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को पत्र प्रेषित कर इस जनहित के आदेश को जारी करने हेतु आभार व्यक्त किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news