दुर्ग

लॉकडाउन का उल्लंघन, 17 लोगों से 12,700 का जुर्माना वसूला
24-Apr-2021 7:57 PM
लॉकडाउन का उल्लंघन, 17 लोगों से 12,700 का जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 अप्रैल।
कोरोना लॉकडाउन में नियमों की अवहेलना करने वालों पर निगम की मोबाइल टीम सख्त कार्यवाही कर रही है। निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर चोरी, चुपके सामान बेचने तथा फल, सब्जी वाले जो भीड़ इकट्ठा कर रहे है, उन पर जुर्माना लगाया गया। 

इंदिरा मार्केट क्षेत्र, शनिचरी बाजार, चंडी चौक, मान होटल चौक, पोलसाय पारा चौक, ग्रीन चौक,स्टेशन रोड, नया गंज मंडी के अलावा कातुलबोर्ड सहित अन्य जगहों का सुबह 3 घंटे आयुक्त हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला ने अतिरिक्त तहसीलदार साहू तहसीलदार पार्वती पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के अलावा पद्मनाभपुर एवं दुर्ग थाना पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य जगहों पर निरीक्षण कर अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की गई। अनाज एवं किराना स्टोर के संचालक द्वारा चुपके से आधा शटर खोलकर अनाज की बोरी देते मॉनिटरिंग के दौरान निगम टीम की पड़ी नजर और दुकानदार से 2000 हजार रूपए अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की गई। सुबह इंदिरा मार्केट अनाज दुकान द्वारा सामान देने की सूचना मिली जिस पर कार्रवाई की गई।  सुबह शहर में घूमकर 17 लोगों से 12700 रूपए जुर्माना लिया गया और लॉकडाउन के नियमों का दोबारा उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने हिदायत दी गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news