दुर्ग

अपनी असफलता को छुपाने हर बार केंद्र सरकार पर लगा दिया जाता है आरोप-लोकमनी
25-Apr-2021 10:58 PM
अपनी असफलता को छुपाने हर बार केंद्र सरकार  पर लगा दिया जाता है आरोप-लोकमनी

उतई, 25 अप्रैल। भाजपा प्रदेश के नेतृत्व एव जिला भाजपा के निर्देश पर भाजपा उत्तर मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अपने-अपने घरों के सामने तख्ती एव झंडा लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। शुरुआत में अब तक कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई एव उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति देने प्रार्थना की गई।

भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने धरना के बाद संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की अकर्मण्यता व लापरवाही के कारण कोविड 19 का संक्रमण बढ़ा है,अस्पतालों में पॉजि़टिव मरीजों के लिए बेड की कमी, हर जगह अव्यवस्था का आलम है, आक्सीजन सिलेंडर की कमी, दवाओ की कमी के कारण मौतों की संख्या बढ़ी है। रेमडेसिविर जैसे जरूरी दवाई की कमी का रोना रोकर हर तरफ दलाली किया जा रहा, प्रदेश सरकार द्वारा अपनी असफलता को छुपाने के लिए हर बार केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगा दिया जाता है। जबकि मोदी जी हर संभव मदद राज्य को कर रही है।

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेत्री एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग हर्षा चन्द्राकर ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री केवल लफ्फाजी करने में ही व्यस्त है, न तो ठीक से कोरोना का टेस्ट हो पा रही है न ही मरीजों को बेड उपलब्ध हो पा रही है गरीब लोग इलाज के लिए दर दर भटक रहे हैं। इलाज के अभाव में लोगों की जानें जा रही है,  निजी अस्पतालों में जिस तरह से लूट मची है ये सरकार रोकने में असफल है। मैं जिला पंचायत की सदस्य होने के नाते सरकार से मांग करती हूं कि पंद्रहवीं वित्त आयोग एवं जिला पंचायत निधि की जो राशि आयी है उसे कोरोना पीडि़त लोगों की बेड व्यवस्था ऑक्सीजन व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्था के लिए तत्काल अनुमति प्रदान करे ताकि गरीब लोगों की इलाज में हमारी भी सहभागिता बन सके।

जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने कहा कि प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस महामारी से निपटने मे पूरी तरह विफल हो चुकी है । लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मौत के आंकड़े अब डराने लगे है । एक ओर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट मे यह सरकार फिसड्डी साबित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण अस्पताल मे बिस्तर और ऑक्सीजन, जांच किट की कमी, जरूरी दवाओं की कमी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरना में  टिकेंद्र वर्मा रवेली, बलदेव साहू अमलेश्वर शामिल सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news