राजनांदगांव

स्वास्थ्य विभाग में भर्ती किए गए मानव संसाधन का सही उपयोग करें-कलेक्टर
26-Apr-2021 10:20 AM
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती किए गए मानव संसाधन का सही उपयोग करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा ने शनिवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की नियुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी ली। डीपीएम गिरिश कुर्रे ने स्टाफ की संख्या के संबध में जानकारी दी। 

कलेक्टर ने कहा कि मानव संसाधन का सही उपयोग करें। सैम्पल लेने में ड्यूटी लगाए और टेस्टिंग बढ़ाएं। कोविड केयर सेंटर में भी स्टाफ की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते सम्पूर्ण राजनांदगांव जिले को 5 मई सुबह 6 बजे तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अनुरूप आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसके लिए लोगों को प्रेरित करें और वैक्सीनेशन बढ़ाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीएसपी लोकेश देवांगन, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कॉलेज के अरविंद चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news