राजनांदगांव

दवाईयां व उपकरण खरीदी के लिए निधि से मंडावी ने दिए 9 लाख
26-Apr-2021 7:33 PM
दवाईयां व उपकरण खरीदी के लिए  निधि से मंडावी ने दिए 9 लाख

सुविधाएं बढ़ाने सीएचसी को दिए 3-3 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मोहला, मानपुर व अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा उपकरण एवं जीवनरक्षक दवाईयों की खरीदी के लिए विधायक निधि से 9 लाख रुपए देने की अनुशंसा की। साथ ही तीनों ब्लॉक मुख्यालयों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने तीन-तीन लाख की राशि प्रदान की है।

श्री मंडावी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के जनमानस की मांग पर अपने विधायक निधि से 9 लाख रुपए की स्वास्थ्य व चिकित्सा सामग्री खरीदी की अनुशंसा की। उन्होंने विधायक निधि से राशि मंजूर करने के बाद राशि खर्च करने कलेक्टर को पत्र जारी किया है। जानकारी दी गई कि विधायक मंडावी ने तीनों ब्लॉक मुख्यालय के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कांसेट्रेटर, स्टीम मशीन, थर्मामीटर, मास्क, सेनेटाईजर सहित जीवनरक्षक दवाईयों की खरीदी के लिए यह राशि जारी की है। 
वनांचल के स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य व चिकितसा सुविधाएं बढ़ाने विधायक निधि से राशि जारी होने के बाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम जनता में हर्ष व्याप्त है। कांग्रेस पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने श्री मंडावी का आभार ज्ञापित किया।

एकजुट होकर महामारी से लडऩे की अपील
कोरेाना संक्रमण की रोकथाम व संक्रमितों के जीवनरक्षा के लिए श्री मंडावी ने सभी से एकजुट होकर महामारी से लडऩे की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह संकट का दौर है। आज जरूरत इस बात की है कि मानव समाज पर आई इस भीषण आपदा से निपटने सभी को विचारधाराओं व राजनीति से ऊपर उठकर मिलजुलकर काम करने की आवश्यकता है। विधायक श्री मंडावी ने कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक टीका लगाएं और घर में रहते हुए कोरोना प्रोटोकाल का ईमानदारी से पालन करें। उन्होंने सभी से प्रोटोकॉल व लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news