रायगढ़

सम्पत्ति विवाद पर चाचा की हत्या, बंदी
02-May-2021 7:00 PM
सम्पत्ति विवाद पर चाचा की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मई।
सम्पत्ति विवाद पर चाचा की भतीजे ने  बसुला से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार 29 अपै्रल को थाना धरमजयगढ़ में साधराम राठिया द्वारा उसके पिता वेदराम राठिया के मृत्यु के संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने बताया कि ग्राम क्रोंधा नाला के किनारे खामनारा में इनका खेत है। खेत में धान बोये हैं। फसल को हाथी से बचाने के लिए खेत के मेड़ में महुआ पेड़ है, पेड़ में मचान बनाकर घर परिवार के लोग बारी-बारी रखवाली करते हैं। 28 अपै्रल की शाम पिता वेदराम खेती पहरा करने के लिए रुके थे।  29 अपै्रल को प्रात: 7 बजे गांव के दो लोग घर आकर बताए कि पिताजी खेत में पड़े हैं। तब खेत में आकर देखा तो पिताजी आम पेड़ के नीचे खेत में मृत पड़ा था। 

शरीर में दाहिने आंख के पास चोट था। शव के पास धान इधर-उधर बिखरा हुआ था। धान खेत में व्यक्तियों के चलने जैसा निशान था। उसने पिता की हत्या की अशंका जाहिर की थी। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक कि मृत्यु हेड इंजुरी से होना एवं होमीशाइडल नेचर लेख किये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर टीआई धरमजयगढ़ द्वारा विवेचना में लिया गया है।  

विवेचना दरम्यान मृतक का उसके बड़े भाई के परिवार से जमीन, सम्पत्ति विवाद के होने की जानकारी मिलने पर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा संदेह पर मृतक के भतीजे अंगद सिंह राठिया को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी अंगद सिंह ने बताया कि पूर्व से इनका भूमि विवाद चाचा से चल रहा है। इसका खेत भी चाचा के खेत के पास है, ये लोग भी फसल को हाथी से बचाने खेत के पास मचान बनाकर रात में खेत की रखवाली करते हैं। 28 अपै्रल की रात अपने खेत के मचान में पत्नी, बच्चे के साथ सोया था। दूसरे खेत के पास इसका पिताजी मचान में सोया था। 

रात्रि करीब 09 बजे चाचा वेदराम राठिया शराब पीकर खेत के पास आकर गाली गलौच कर घर परिवारवालों को मारकर पूरा जमीन ले लूंगा कहकर धमकी देकर मचान से नीचे बुलाया। तब अंगद मचान से नीचे उतरा तो वेदराम गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारा और अपने मचान तरफ चला गया। मारपीट, गाली गलौच से गुस्से में आकर अंगद बसुला लेकर चाचा वेदराम के मचान पर गया।

दोनों के बीच झगड़ा मारपीट हुआ जिसमें अंगद सिंह बसुला के दूसरी ओर से उसके चाचा के सीने में, पैर में, सिर में आंख के पास मारा और धान खेत की ओर से भाग गया, मारपीट से वेदराम की मौत हो गई। आरोपी के कबूलनामे के बाद आरोपी से घटना में प्रयुक्त बसुला  जप्त किया गया है। आरोपी अंगद सिंह राठिया क्रोंध थाना धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news