रायगढ़

दो दिनों से भूख से तड़प रहा था संक्रमित परिवार, फेसबुक पोस्ट पढक़र की मदद
03-May-2021 3:00 PM
दो दिनों से भूख से तड़प रहा था संक्रमित परिवार, फेसबुक पोस्ट पढक़र की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मई।
 लॉकडाउन के दौरान सूखा राशन गरीबों तक पहुंचाए जाने की खबरें लगातार आ रही है, लेकिन यह खबर उन खबरों से जरा अलग है। अभी भी कई लोग संचार के माध्यमों से कटे हुए हैं। उन तक सहायता पहुंचाने संबंधी संदेश पहुंच ही नहीं पाते। ऐसे ही एक परिवार 2 दिन से भूख से तड़प रहा था। फेसबुक पोस्ट पढक़र सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें खाना पहुंचाया, तब उनके जान में जान आई।

जिले के बरमकेला विकासखंड के कटंगपाली गाँव में एक परिवार के सारे सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ गए और पॉजिटिव आने के चलते इस परिवार के सामने 2 दिनों से भूख से तड़पने की नौबत आ गयी। इस परिवार के सदस्यों के सामने भूख की समस्या का समाधान निकालने कुछ लोगों ने इन्हें सूखा राशन भी उपलब्ध करवाया, लेकिन समस्या ये खड़ी हो गयी कि खाना बनाये कौन और बने कैसे?

इसकी खबर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परिवेश मिश्रा को लगी और उन्होंने फेसबुक में पूरे मामले को पोस्ट किया तो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रतन शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश अग्रवाल इस परिवार की मदद करने सीधे कटंगपाली पीडि़त परिवार के घर पहुँचे और दो दिनों से भूख से तड़प रहे इस परिवार के लिए पका भोजन का इंतजाम किया। उतना ही नहीं उन्हें पका भोजन देने के लिए गाँव के ही एक युवक को जिम्मेदारी दे दी, जो हर दिन उन्हें पका हुआ गर्म भोजन उपलब्ध कराएगा। इन सामाजिक कार्यकर्ताओं की इस पहल से जरूरतमंद संक्रमित परिवार भावुक हो उठा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news