राजनांदगांव

सेंटर खोलने की मांग, भाजपाईयों का प्रदर्शन
10-May-2021 11:30 AM
   सेंटर खोलने की मांग, भाजपाईयों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 9 मई। 18 प्लस वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग को लेकर भाजपाईयों ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत दो सेंटरों में ही टीकाकरण तय किया गया। गंडई का नाम नहीं होने पर भाजपाइयों ने मामले को लेकर अधिकारियों से आग्रह किया। तत्पश्चात पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने अपने लेटर पैड में टीकाकरण खुलवाने का आवेदन एसडीएम लवकेश धुवे को सौंपा।

 आवेदन में कहा गया कि जब तक गंडई में टीकाकरण आरंभ नहीं होता, हम लोग थाना के सामने हड़ताल में बैठेंगे। प्रदर्शन के दौरान पूर्व एल्डरमेन राकेश ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार, नगर अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, भाजपा महामंत्री टुम्मन साहू व दुजे वर्मा, राकेश जायसवाल, भीखू हिरवानी शामिल थे।

छुईखदान के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने बताया कि उसे जैसे सूचना मिली कि छुईखदान ब्लॉक में केवल दो स्थानों में टीकाकरण होना है और इसमें गंडई का नाम नहीं है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि गंडई बहुत बड़ा क्षेत्र है, यहां टीकाकरण किया जाना चाहिए। संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं मिलने पर थाना में ज्ञापन सौंपकर गंडई भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ टीकाकरण तत्काल शुरू करवाने धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद अधिकारियों ने गंडई में 18 से 44 तक का टीकाकरण चालू करवाया और मैंने स्वयं पहला कोरोना वैक्सीन लगवाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news