राजनांदगांव

18 प्लस के 21सौ का को वैक्सीन लगा
10-May-2021 7:33 PM
  18 प्लस के 21सौ का को वैक्सीन लगा

   45 से अधिक आयु के 504 लोगों को टीका    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वाले अंत्योदय, बीपीएल तथा एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में जनसामान्य उत्साह से कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। जिसमें लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। वैक्सीनेशन से कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी और इसके फैलाव को रोका जा सकता है। वैक्सीनेशन में एपीएल कार्डधारियों ने अधिक रूचि दिखाई। अंत्योदय तथा बीपीएल कार्डधारी भी वैक्सीनेशन के लिए सेन्टरों में पहुंचे। युवा बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। बुजुर्ग एवं 45 वर्ष की आयु के व्यक्तियों भी कोविड वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगाया जा रहा है। शीघ्र ही राज्य शासन के निर्देशानुसार चिन्हांकित फं्रट लाईन वर्कर का वैक्सीनेशन भी प्रारंभ किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में 9 मई को 18 से 44 वर्ष आयु वाले अंत्योदय, बीपीएल तथा एपीएल कार्डधारियों के कुल 2100 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें अंत्योदय के 133, बीपीएल 677 तथा एपीएल 1290 कार्डधारी शामिल थे। विकासखंड अंबागढ़ चौकी में 157 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 108, बीपीएल के 41 एवं अंत्योदय के 8 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन किया गया। इसी प्रकार छुईखदान में 177 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 120, बीपीएल के 49 एवं अंत्योदय के 8 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन किया गया। छुरिया में 239 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 101, बीपीएल के 111 एवं अंत्योदय के 27 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन हुआ। डोंगरगांव में 301 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 271, बीपीएल के 27 एवं अंत्योदय के 3 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन हुआ। डोंगरगढ़ में 115 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 50, बीपीएल के 50 एवं अंत्योदय के 15 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन किया गया। खैरागगढ़ में 98 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें बीपीएल के 83 एवं अंत्योदय के 15 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन हुआ। मानपुर में 68 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 42, बीपीएल के 17 एवं अंत्योदय के 9 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन किया गया। मोहला में 49 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 39, बीपीएल के 9 एवं अंत्योदय के 1 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन हुआ। घुमका में 186 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 89, बीपीएल के 80 एवं अंत्योदय के 17 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन किया गया। राजनांदगांव में 710 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें एपीएल के 470, बीपीएल के 210 एवं अंत्योदय के 30 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन किया गया। इसके साथ ही 45 से अधिक आयु के 504 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news