कोण्डागांव

कलेक्टर ने बेवजह घूमने वालों पर लगाया जुर्माना
12-May-2021 8:58 PM
कलेक्टर ने बेवजह घूमने  वालों पर लगाया जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 मई। जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद जिले की सीमाएं पूर्णत: सील कर दी गई थी। इसके तहत लॉकडाउन का निरीक्षण हेतु कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा केशकाल दौरे पर पहुंचे।

उन्होंने सर्वप्रथम केशकाल की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया। कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र में आए हितग्राहियों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय व खड़े होने के लिए छायादार स्थान व बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही टीकाकरण केंद्र में भीड़ नियंत्रण के द्वारा लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टोकन व्यवस्था को प्रारंभ करने को कहा।

इसके बाद कलेक्टर ने केशकाल नगर के अंतर्गत बार-बार लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन की प्राप्त जानकारियों के अनुसार बाजार स्थल व शहर के मुख्य मार्गों पर पहुंच उनका अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड पर बनाए गए चेक पोस्ट व कोरोना टेस्टिंग केंद्र का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध जुर्माना भी लगवाया व उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना काल में बेवजह बाहर आकर वे ना सिर्फ स्वयं अपितु दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे में बेवजह बाहर ना निकलें।

इस दौरान कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को सभी आने जाने वाले लोगों को रोककर उनसे पूछताछ करने के निर्देश दिए व कहा कि यदि कोई फिर भी बेवजह घूमते पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाए व दोबारा उल्लंघन पर उस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान एसडीएम डीडी मण्डावी, बीएमओ डॉ डीके बिसेन, सीएमओ नामेश्वर कावड़े तथा पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news