दुर्ग

भाजपा ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
12-May-2021 9:18 PM
 भाजपा ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 मई। वैक्सीन आम जनमानस को सुगमता से उपलब्ध हो सके और हर किसी व्यक्ति को लग सके जैसे 7 सूत्रीय सुझावत्मक मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष डॉ.शिवकुमार तमेर के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम दुर्ग जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.शिवकुमार तमेर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार से मांग करती है कि वे जल्द से जल्द आम जनमानस को सुगमता और सरलता से वैक्सीनेशन के कार्य को संपूर्ण कराए। साथ ही प्रदेश में ढाई लाख वैक्सीन बर्बाद होने पर केरल मॉडल का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां किस प्रकार उपलब्ध वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग हुआ उस मॉडल का अवलोकन किया जाए इसी प्रकार टीकाकरण के लिए लोगों को व्यापक जनजागरण करते हुए सभी पक्षों को साथ लेकर विशेष अभियान चलाए।

भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने कहा कि क्योंकि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कुछ दिनों पूर्व अपने पूर्ण प्रकोप पर था जिसे ना जाने कितने लोग काल काल्वित हो गए इसका एक बहुत बड़ा कारण था कि समय पर लोगों को वैक्सीनेशन नहीं हो पाया अब जब केंद्र सरकार के द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कह रही है, तो यहां पर भी सरकार फेल होते नजर आ रही है।

ऐसी स्थिति में आम जनमानस की स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें सुगमता से वैक्सीन लग जाए। इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भाजपा के आह्वान पर संपूर्ण जिलों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रही है, और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि सभी को वैक्सीनेशन आसानी से लग सके, क्योंकि वैक्सीन सेंटर की कमी के चलते रोजाना लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। जिससे महामारी भी बढऩे के पूरे आसार है । इस पर भी कलेक्टर ने गंभीरता से विचार करते हुए जल्दी वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने का आश्वासन दिया।

 इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कांतिलाल बोथरा भाजपा जिला मंत्री दिनेश देवांगन आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया गौरव शर्मा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र  यादव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news