महासमुन्द

ओवरटेक करते ट्रक को पीछे से ठोकर मारी, घंटे भर फंसा रहा ट्रक चालक
13-May-2021 5:24 PM
ओवरटेक करते ट्रक को पीछे  से ठोकर मारी, घंटे भर फंसा  रहा ट्रक चालक

गैस कटर से कटिंग कर निकाला गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 मई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पिथौरा क्षेत्र के ग्राम टेका से मेमरा के बीच फोरलेन में बुधवार सुबह चार बजे एक ट्रक ने ओवर टेक करते समय सामने जा रहे ट्रक को पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ओवरटेक करने वाले ट्रक के चालक का पैर स्टेयरिंग में फंस गया। घंटे भर बाद गैस कटर से कटिंग कर उसके पैरों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 व पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को वन वे कराने के बाद रास्ते से ट्रक को हटाया। करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात सुचारु रूप से दोनों ओर बहाल हुआ। 

पिथौरा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि घटना अल सुबह चार बजे की है। ट्रक क्रमांक डब्ल्यू बी सी 5128 आलू लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। उसके सामने ओडी 19 एच 2399 एल्युमिनियम लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। ग्राम टेका व मेमरा के बीच डब्ल्यूबी ट्रक का चालक अनुप चिन्ना ट्रक को तेज रफ्तार भगाते हुए ओडी ट्रक से आगे निकलने के लिए ओवरटेक कर रहा था, लेकिन स्टेयरिंग मुड़ा नहीं और ट्रक रफ्तार में होने की वजह से सीधे ट्रक के पीछे हिस्से में जोरदार टकरा गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news