रायगढ़

संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी, पर मृतकों की संख्या बढ़ रही
14-May-2021 5:41 PM
संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी,  पर मृतकों की संख्या बढ़ रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मई।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिले में हर दिन मरीजों की संख्या इजाफा हो रहा है। हालांकि विगत तीन-चार दिनों से मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है, लेकिन मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं बुधवार को जिले भर से 2551 सैंपल कलेक्ट किए गए थे, जिसमें से 884 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही उपचार के दौरान 11 लोगों की मौत भी हो गई है।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है। इससे हर दिन जिले में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं मौत भी लगातार हो रही है। ऐसे में अभी तक जिले भर से 29650 लोग संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उपचार के बाद 18157 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। इसके बाद भी बुधवार को देर रात तक जिले भर से 2551 सैंपल कलेक्शन हुआ था जिसमें से 884 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि अगर मई माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो विगत माह की अपेक्षा इस माह मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत हैं।

796 लोग हुए डिस्चाज हुए, जिससे डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 18157 हो गई है। साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 9880 है, जिनका उपचार जारी है वहीं 11 लोगों की मौत हुई है।

गौरतलब हो कि जिले में बढ़ रहे मरीजों के साथ मृतकों की भी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से 11 लोगों की मौत हुई है। इन मृतकों में 11 मई को तमनार क्षेत्र निवासी 53 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मौत हुई है। तमनार रायगढ़ निवासी 26 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके साथ ही 12 मई को शंकरपारा रायगढ़ निवासी 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। समासुमा तमनार निवासी 35 वर्षीय महिला की मौत हुई है। 

सरिया रायगढ़ निवासी 59 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। घरघोड़ा निवासी 63 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। लमडांड तमनार निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। पुसौर निवासी 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। बेलादुला रायगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। किरोड़ीमल रायगढ़ निवासी 4 वर्षीय मासुम बच्ची की मौत हुई है। इसके साथ ही मौहापाली रोड खरसिया निवासी 34 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हुई है। इन सभी मृतकों का उपचार जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रही थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news