रायगढ़

कोरोना सेंटर के लिए 5 कूलर-आरओ वाटर प्यूरीफिकेशन सेट दिए
14-May-2021 5:50 PM
कोरोना सेंटर के लिए 5 कूलर-आरओ वाटर प्यूरीफिकेशन सेट दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 14 मई।
नगर के समाजसेवी व उद्योगपति बजरंग लाल अग्रवाल द्वारा खरसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोढ़ा में बने कोरोना सेंटर में मरीजों के लिए रुक्मणी पावर एंड स्टील लिमिटेड स्थानीय द्वारा एसडीएम गिरीश रामटेके एवं एसडीओपी पीतांबर पटेल के समक्ष भीषण गर्मी से राहत हेतु 5 नग सुहाना कूलर एवं स्वच्छ जल हेतु 1 नग आरओ वाटर प्यूरिफिकेशन सेट निस्वार्थ प्रदान किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से रुक्मणी पावर प्लांट के बजरंग लाल अग्रवाल (डायरेक्टर), ऋषभ अग्रवाल  (सीईओ), संदीप अग्रवाल (हेड मैनेजर ), कुमार जेना (हेड अकाउंटेंट ), आर्यन पांडे  (सोशल मीडिया प्रभारी) मौजूद थे।

वहीं कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ऋषभ अग्रवाल द्वारा एसडीएम गिरीश रामटेके से सौजन्य मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि वो खरसिया के इस विकट परिस्थितियों में प्रशासन के साथ जान से खड़े है एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरतों की पूर्ति करने में वो तथा उनकी कंपनी पीछे नहीं हटेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news