राजनांदगांव

कोरोना से पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया
15-May-2021 1:24 PM
कोरोना से पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई।
राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही तेजी से गिरावट आ रही है, लेकिन मौत की संख्या में उतार-चढ़ाव बरकरार है। जिले के आखिरी छोर में बसे औंधी से सटे पालेभट्ठी में एक शिक्षक और उसकी पत्नी की कोरोना मौत से मातम छा गया। कोरोना के चलते पत्नी की सांस उखडऩे के कुछ घंटों के भीतर पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। 

बताया जाता है कि पालेभट्ठी के शिक्षक एनबी रामटेके और उनकी पत्नी पुष्पलता कोरोना से संक्रमित थी। दोनों का भिलाई के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस दौरान 13 मई को पत्नी की  कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया। यह खबर सुनकर पति की भी तबियत बिगड़ गई। सेहत खराब होने के कुछ घंटों के भीतर वह भी गुजर गए। बताया जाता है कि एनबी रामटेके औंधी क्षेत्र के जामड़ी स्कूल में बतौर शिक्षक पदस्थ थे। वह अगले माह जून में सेवानिवृत्त होने वाले थे। करीब पखवाड़ेभर से पति-पत्नी दोनों कोरोना संक्रमित थे। इलाज के लिए उन्हें राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ दाखिल किया गया। यहां हालत में सुधार नहीं होने के बाद दोनों को भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बावजूद दोनों का ऑक्सीजन स्तर गिरने लगा। आखिरकार पहले पत्नी और उसके बाद पति की कोरोना ने जान ले ली। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news