राजनांदगांव

रियायत की सीमा बढ़ाते 31 तक नांदगांव लॉक
15-May-2021 2:30 PM
रियायत की सीमा बढ़ाते 31 तक नांदगांव लॉक

   खुलेंगे राशन और मांस-मछली कारोबार, होटल-रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलवरी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई।
जिले में पांचवी बार लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाते कलेक्टर टीके वर्मा ने रियायतों के दायरे को भी बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर वर्मा के समक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स ने कारोबार के लिए 5 बजे तक समय तय करने की मांग की थी। प्रशासन अब तक की समय-सीमा के आधार पर ही लॉकडाउन को जारी रखने का मन बना चुका है। 

बताया जा रहा है कि सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग कारोबार के लिए प्रशासन ने छूट तय की है। चौथे दौर के लॉकडाउन में कारोबार के लिए आखिरी समय दोपहर 3 बजे तक तय था। चौथे दौर की लॉकडाउन की मियाद शनिवार को खत्म हो गई। रविवार 16 मई से 5वें दौर के लॉकडाउन के तहत प्रशासन छूट की समय सीमा 3 से 4 बजे तक कर सकता है। वहीं दीगर कारोबार को खोलने की अनुमति मिलेगी। खासतौर पर राशन दुकानों को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट मिलेगी। वहीं मांस-मछली के व्यवसाय भी होंगे। 

इस संबंध में कलेक्टर टीके वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि रियायतों का दायरा बढ़ाया जाएगा। 5वें दौर के लॉकडाउन की मियाद 31 मई तक तय की गई है। इधर रेस्टोरेंट, होटलों और ठेले-खोमचों के कारोबार पूरी तरह से बंद रहेंगे। होटल और रेस्टोरेंटों को सिर्फ होम डिलवरी की ही अनुमति रहेगी। बताया जा रहा है कि प्रशासन संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए होटल और रेस्टोरेंट के कारोबार को खोलने के पक्ष में नहीं है। यही कारण है कि दीगर व्यवसाय पर अब भी पाबंदी रहेगी। हालांकि  राशन व्यवसायियों को दुकान खोलकर कारोबार करने की छूट दी जाएगी। जिसमें थोक और चिल्हर राशन कारोबार शामिल है।

रविवार को पूर्ण लॉकडाउन
लॉकडाउन के चौथे दौर के खत्म होने के बाद रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने के फैसले पर प्रशासन ने कोई छूट नहीं दी है। बताया जा रहा है कि रविवार को सभी व्यवसाय पूरी तरह से बंद रहेंगे। सोमवार से शनिवार तक रियायत के तहत कारोबार हो रहा है। प्रशासन का मत है कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन होने के फायदे आए हैं। लोगों को जरूरत के सामान बाकी दिनों में मिल रहे हैं। इसलिए रविवार को बंद होने से किसी को खास तकलीफ नहीं होगी। बीते रविवार को भी प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन किया था। इस दौरान पुलिस ने भी काफी सख्ती बरती थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news