राजनांदगांव

वैक्सीन लगाने युवाओं में उत्साह
16-May-2021 4:40 PM
वैक्सीन लगाने युवाओं में उत्साह

गंडई-पैलीमेटा सेंटर में पहुंच रहे युवा

गंडई , 16 मई। कोरोना टीका लगवाने के लिए गंडई और पैलीमेटा स्थित टीकाकरण केंद्र में क्षेत्र के युवा पहुंच रहे हैं। उत्साह से लबरेज युवाओं की टीकाकरण को लेकर भीड़ उमड़ रही है। गंडई के बालक हाईस्कूल में 18 प्लस वालों को  टीका लगाया गया। वहीं पैलीमेटा स्थित टीकाकरण केंद्र में युवतियों की भीड़ भी देखी गई।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा लगातार स्वस्फूर्त होकर नजदीकी वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे हैं और सेल्फी सहित सामान्य फोटा खिंचवाकर सोशल साईट्स में टीका लगवाते फोटो डालकर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम कर रहे हैं। गंडई स्थित बालक हाईस्कूल में लगभग 100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाया है। उक्त टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने वालों में युवाओं की संख्या अधिक था। इसी तरह पैलीमेटा में भी युवाओं की संख्या ज्यादा था।  

वहीं युवा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। गंडई टीकाकरण केंद्र में रामअवतार साहू, राकेश यादव, भानुप्रताप साहू, कृष्णा मानिकपुरी, नरेश निषाद, चुनेश्वरी साहू एवं अन्य युवाओं ने टीका लगवाया। वहीं पैलीमेटा में अनुसुईया जंघेल, मेघा जंघेल, राही मशखरे, नीरू जंघेल, खेमा साहू समेत अन्य ने वैक्सीन लगवाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news