दुर्ग

उतई में कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण
17-May-2021 5:39 PM
उतई में कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 17 मई।
शासकीय अस्पताल उतई में आज शिक्षा विभाग के सहयोग से निर्मित 10 बिस्तर कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी महासचिव जितेंद्र साहू एवं जिपं अध्यक्ष शालिनी यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केयर सेंटर का लोकार्पण किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी एवं उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीकेएस बघेल, दुर्ग जिला समग्र शिक्षा प्रभारी अभय जयसवाल  दुर्ग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ.केवीराव  मौजूद थे। 

बीआरसी गोविंद साव ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को त्वरित उपचार मिल सके। इस उद्देश्य को लेकर शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर स्वेच्छा से अंश दान एकत्रित किया। जिससे ग्रामीण अंचल के शासकीय अस्पतालों को 10 बिस्तर सेट, 10 नग ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 नग आकसोमीटर, 10 नग फ्लोमिटर सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री दी गई है। इनका उपयोग अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज निशुल्क उपयोग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र साहू ने शिक्षा विभाग के सहयोग की तारीफ किया। 

उन्होंने कहा कि मानवता के लिए हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख ने अस्पताल की प्रमुख समस्यों को अतिशीघ्र दूर करने और मरीजों की तुरन्त इलाज करने को कहे । 

शालिनी यादव ने लोगों को मास्क पहनने और दूरी का पालन करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ.दिनेश बेलचंदन, उतई अस्पताल प्रभारी डॉ. एनएल बंजारे, प्राचार्य चंद्रकिरण साहू, संकुल प्रभारी सांवत राम साहू, पोषण मार्कण्डेय, द्वारिका साहू, एचसी देवांगन, मुरली धु्रव, दुर्गेश मेश्राम, गोवर्धन चंद्रवंशी, प्रहलाद सिन्हा, बीरेंद्र कवलिया, डॉ. ममता गेन्द्रे, नन्दा सेख, नीता साहू , चन्द्र प्रभा साहू, प्रेरणा चंद्रवंशी, के वेंकटेश्वर एल्डरमेन ऋषि साहू, पार्षद सुरता गढ़े सहित ग्रामीणजन उपस्तिथ थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news