दुर्ग

बैंकों के एटीएम में चोरी की कोशिश, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
18-May-2021 5:04 PM
बैंकों के एटीएम में चोरी की कोशिश, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 मई।
दुर्ग पुलिस ने बैंकों के एटीएम  में तोडफ़ोड़ कर चोरी का असफल प्रयास करने वाले एक स्थानीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनमें से एक सदस्य नाबालिग हैं। 

उक्त गिरोह द्वारा शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात बंधन बैंक मेनोनाइट चर्च के सामने और इंडिया वन बैंक कसारीडीह चौक के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का असफल प्रयास किया गया था। आरोपी सीसीटीवी फुटेज से बचने कैमरा को तोडक़र अपने साथ घर ले गए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के बैंकों के एटीएम मशीन में हो रहे तोडफ़ोड़ एवं चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में शहर के एटीएम मशीन में हो रही वारदात की बारीकी से जांच-पड़ताल की गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर सीएसपी विवेक शुक्ला द्वारा अपराध की प्रवृत्ति को देखकर किसी स्थानीय चोर गिरोह के हाथ होने का अंदेशा जाहिर किया गया एवं तत्काल एक विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया गया। टीम द्वारा बंधन बैंक के मैनेजर रोशन सिंह ठाकुर से मिलकर सीसीटीवी फुटेज लिया गया एवं टीम को दो अलग भागों में बांट कर शहर के अलग-अलग स्थानों में सूचना संकलन में लगाया गया। 

इस क्रम एक मुखबिर द्वारा फुटेज को देखकर एवं पहने हुए कपड़ों और घुंघराले बाल के आधार पर कसारीडीह साईं मंदिर के पास रहने वाले बाबू उर्फ सोहैलुद्दीन के होने की शंका जाहिर किया गया। टीम द्वारा  सोहैलुद्दीन को पकडक़र पूछताछ की गई। शुरू में वह लगातार घटना के संबंध में नहीं जानने कह कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन अंतत: लगातार पूछताछ और फुटेज दिखाने के बाद उसने तीन साथियों के साथ अपराध करना स्वीकार किया। 

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी बाबू उर्फ सोहैलुद्दीन (22)कसारीडीह, गप्पू उर्फ रामजी कोसरे (19) ईरानी डेरा केलाबाड़ी, मुसुवा उर्फ कौशल (18) सतनामी पारा कसारीडीह दुर्ग का निवासी व एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त समान पेचकस और कसारीडीह स्थित इंडिया वन एटीएम से चुराए गए सीसीटीवी कैमरा बरामद किया गया। 
कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ,  पदमनाभपुर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख, आरक्षक जावेद खान, फारुख खान, धीरेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, चित्रसेन साहू की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news