दुर्ग

गृहमंत्री ने वीसी के जरिए लोगों का जाना हालचाल
18-May-2021 5:42 PM
गृहमंत्री ने वीसी के जरिए लोगों  का जाना हालचाल
उतई, 18 मई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक व गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू  अपने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हाल चाल पूछा और अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांवों की जानकारी ली। 
 
उन्होंने कहा कि  कोरोना काल में हर कोई ने अपनों को खोया है, इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रतिनिधि उन सभी परिवार वालों से मिलो और हाल चाल पूछो और कोई समस्या होने पर उसे सहयोग करें। लोगों के हर संभव मदद करने की प्रयास करने पर चर्चा की तथा  सभी साथियों को कहा कि इस महामारी में अपने सभी संपर्क वालों से फ़ोन के माध्यम से बात करें. आने वाले 21 तारीख स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर विधानसभा में कोरोना का गाइड लाइन पालन करते हुए लोगों की दैनिक जीवन उपयोग आने वाली चीजों का वितरण करने के लिए कहा गया।
 
 इस अवसर पर पी.सी.सी महासचिव जितेन्द्र साहू, जिपं अध्यक्ष शालिनी यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़, जिपं सभापति योगिता चंद्राकर, ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार सेन, श्रीमती सेन, वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख, रिवेंद्र यादव, जनपद सभापति, राकेश हिरवानी, उतई वरिष्ट कांग्रेसी भीषम हिरवानी, नपं अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी, उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, तोषण साहू, डुमरडीह उपसरपंच प्रदीप पाटिल, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा भिलाई, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, जिला सचिव दादू नागदेव, दुर्ग ग्रामीण विस अध्यक्ष सनीर साहू, एनएसयूआई दुर्ग ग्रामीण विधनसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बाघमारे, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र रजाक, जिला सचिव डी नारायण, एल्ड्रमैन तरूण बंजारे, विलास राव बोरकर, संगीता सिंह, कीर्तिलता वर्मा, पिलेश्वर साहु, रूपेंद्र देशमुख जनपद सदस्य, हरेंद्रदेव धृतलहरे, दिवाकर गायकवाड़, कृष्णा देवांगन, रविंद्र सिन्हा, अशोक साहू और दुर्ग ग्रामीण के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि  वीसी के जरिए शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news