दुर्ग

सफाई कर्मचारी ही असली कोरोना योद्धा
18-May-2021 8:32 PM
 सफाई कर्मचारी ही असली कोरोना योद्धा

   ठीक होते ही आयुक्त पहुंचे एसएलआरएम सेंटर   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 मई। निगम आयुक्त हरेश मंडावी होम क्वारेंटाईजन में रहने के बाद आज ठीक होते ही निगम के कार्यो में जुट गए। शहर की सफाई के तहत् वे धमधा नाका स्थित कचरा पृथककरण सेंटर पहुंचे। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पीयूआई शेखर वर्मा के साथ स्वच्छता दीदीयों से कार्यो का जायजा लिए। उन्होंने कहा सफाई कर्मचारी ही असली कोरोना योद्धा है। जो अपने कार्य को निरंतर कर शहर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभायें हैं।

सेग्रीकेशन के साथ घर-घर से उठायें कचरा-

आयुक्त मंडावी स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य के साथ धमधा नाका एसएलआरएम सेंटर पहुंचकर घर-घर कचरा कलेक्शन करने वाली महिला समूह की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना। स्वास्थ्य अधिकारी श्री गुप्ता को समस्याओं का निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक घर से सेग्रीकेशन के साथ कचरा लेने के निर्देश दिए।

स्वच्छता दीदीयों को किया प्रोत्साहित-कोरोना काल में भी शहर की स्वच्छता को बनाये रखने निरंतर अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करते रहें हैं। आयुक्त श्री मंडावी ने उनका उत्साहवर्धन किए। उन्होंने उनके कायों की जानकारी लिये तथा प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कोविड काल में भी आप लोगों ने शहर की स्वच्छता को बनाये रखा है यह हिम्मत की बात हैं। आप लोग प्रत्येक घर से सेग्रीकेशन कर कचरा लेवे। किसी के द्वारा कचरा नहीं दिए जाने पर अपने स्वच्छता निरीक्षक को सूचित करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news