दुर्ग

भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
19-May-2021 6:13 PM
भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
18+युवाओं को वैक्सीनेशन सेंटर में हो रही परेशानी लेकर जिला भाजयुमों नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कल जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वरनरेन्द्र भूरे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी गंभीर सिह ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर 18+ युवाओं को टीकाकरण में हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि शहर सहित पूरे जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य भूपेश बघेल सरकार की अव्यवहारिक नीतियों कारण भीषण गर्मी में युवाओं के लिए परेशानियों सबब बन गई है जिसे तत्काल दुरुस्त किया जाए। 

जिला भाजपा मंत्री व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में पहुंचे युवा मोर्चा प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को वैक्सीनेशन सेंटरों का हाल बताते हुए कहा कि युवाओं को टीका लगाने हेतु जो प्रक्रिया अपनाई गई है। वह अव्यवहारिक है एक तरफ स्मार्टफोन धारी युवा टीका लगाने अपने मोबाइल पंजीयन के दौरान सर्वर डॉउन की समस्या से परेशान हो रहे है, तो पंजीयन होने के बाद वैक्सीनेटर के मोबाईल पर युवाओं का नाम नहीं होने से वे टीका लगाने से इंकार कर रहे है। वहीं अधिकांश बीपीएल कार्डधारी युवकों पास स्मार्ट फोन नहीं होने से वे भी वैक्सीन लगाने से वंचित हो रहे है। जिसके कारण युवा वर्ग अब टीका लगवाने के बजाय मायूस होकर लौट रहे हंै। 

ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता ऋषिकांत तिवारी, भाजपा आईटी सेल संयोजक राजा महोबिया, प्रदेश भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित मंत्री राहुल दीवान, उत्तम साहू, रोहित सुंदरम आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news