दुर्ग

राजीव गांधी पुण्यतिथि आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनेगी
19-May-2021 6:44 PM
राजीव गांधी पुण्यतिथि आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल की अध्यक्षता में आवश्यक वर्चुअल बैठक हुई। वर्चुअल बैठक में पांचों ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली, महिप सिंह भुआल, व प्रवक्ता नासिर खोखर शामिल हुए ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 21 मई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वी पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

21 मई को स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर शहर के  सभी ब्लॉकों में जरूरत मंदो को 500 नग मास्क व 100 साबुन वितरित किया जाएगा, 22 मई को जरूरत मंद मरीजों को आवश्यक दवाओं की किट का वितरण किया जायेगा, 23 मई को कोरोना मरीजों को लाने ले जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर, शमशान घाट के कर्मचारियों को, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को सभी को भोजन वितरण किया जाएगा। 24 मई को मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान के तहत 18 से 45 वर्ष के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया जाएगा, 21 मई को ही स्व. राजीव गांधी  जी की पुण्यतिथि में राजीव गांधी  किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रथम किश्त की राशि जारी किया जायेगा । उसका प्रचार प्रसार किया जायेगा । कार्यक्रम में 21 मई को आंतकवाद  विरोध दिवस मनाते हुवे आतंकवाद के खिलाफ डटकर मुकाबला करने शपथ ली जाएगी। 

प्रवक्ता नासिर खोखर ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के सभी कार्यक्रम में दुर्ग विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल व महापौर धीरज बाकलीवाल  विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news