दुर्ग

लॉकडाउन का उल्लंघन, दुकानदारों पर जुर्माना
21-May-2021 6:24 PM
लॉकडाउन का उल्लंघन, दुकानदारों पर जुर्माना

दुर्ग, 21 मई।  लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने दुर्ग निगम अतिक्रमण/उडऩदस्ता टीम निरंतर निरीक्षण कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों से अर्थदण्ड वसूल रहे है।देर शाम तक कई दुकान आधा शटर खुला रखने पर दुकान बंद करवाया गया।  दुर्ग निगम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकली अतिक्रमण/बाजार टीम ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूला इसमें स्टेशन रोड हरिओम ब्यूटी वर्ल्ड से 3 हजार रूपए का जुर्माना किया। ये दुकान का आधा शटर खोलकर गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया गया, जो ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामान दे रहा था। 

राजेश जरनल स्टोर्स से 200 रुपए, अशोक ट्रेंडिंग से 200 रुपए, गोदावरी ग्रीन से 100 संतोषी कंटलरी से 100 रुपए, हरिओम ट्रेडर्स से 100 रुपए  अरिहंत ट्रेडर्स से 100 रुपए भगवती ट्रेडर्स से 100 रुपए इन दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर इन दुकानदारों से इस प्रकार कुल 8 लोगों से 3900 रूपए अर्थदंड वसूला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news