दुर्ग

प्रिज्म संस्थान में पोस्ट कोविड कंप्लीकेशन्स पर वेबीनार
21-May-2021 6:58 PM
प्रिज्म संस्थान में पोस्ट कोविड कंप्लीकेशन्स पर वेबीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 21 मई। वर्तमान समय मे  हमारा समाज कोविड और पोस्ट कोविड कंप्लीकेशन्स से गुजर रहा है और यह एक चुनौती के रूप में सामने आया है इन्ही विषयों को दृष्टिगत रखते हुए प्रिज्म परिवार द्वारा  वेज़ टू डील विथ पोस्ट कोविड कंप्लीकेशन्स विषय पर वेबीनार आयोजित किया गया,।

वेबीनार में डॉ. मानसी पत्तेवार फैमिली फिजीशियन रायपुर ने कोविड के इलाज  के दौरान दी जाने वाली ट्रीटमेंट और होम आइसोलेशन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया तो डॉ. तनुश्री पिटलवार एम डी कान्हा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रायपुर (कंसल्टेंट फियोथेरेपिस्ट) के द्वारा पोस्ट कोविड कंप्लीकेशन्स में होने वाले निमोनिया एंड लंग फिब्रोसिस में लंग्स  के लिए होने वाले आवश्यक व्यायाम के बारे में बताया।

डॉ श्रद्धा द्विवेदी (डायटीशियन)ने इस महामारी के दौर में आवश्यक डाइट प्लान और उनके कारणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जैसे जीवन सात रंगों से खिल जाता है वैसे ही भोजन में भी सात रंग का होना चाहिए जिससे यह स्वास्थय वर्धक होने के साथ साथ दिखने में भी आकर्षक होता है।

इस वेबीनार में वर्तमान मे फैल रहे ब्लैक फंगस के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें सभी डॉक्टरों ने एक मतेंन अनुरोध किया कि स्टेरॉयड का प्रयोग केवल और केवल डॉक्टर के परामर्श से ले किसी और के कहने से से ये दवाई न लेवे साथ ही स्टेरॉयड के प्रयोग से पडऩे वाले प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया।

प्रिज्म संस्था की ओर चेयरमैन रूपेश कुमार गुप्ता डायरेक्टर ख्याति साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजना शरद प्राचार्य के द्वारा एवम कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डुमेश कुमार के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news